कोर्ट से कुर्की के लिए भी निर्देश लेकर कार्रवाई चल रही है.
एसपी ने कहा कि फहीम उर्फ सद्दाम को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने साजिश के तहत कत्ल किए जाने की बात स्वीकार किया है. उसने घटना में प्राथमिकी अभियुक्तों की संलिप्तता स्वीकार की है.अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की कत्ल के मामले में नगर थाने की पुलिस और एसआईटी ने अबतक चार नामजद अभियुक्तों को जेल भेजा है. इनमें नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गांव के रहनेवाले फिरोज आलम, मोहम्मद अद्द और मोहम्मद शकुर सम्मिलित है, जबकि तकिया याकूब गांव के फहीम उर्फ सद्दाम ने न्यायालय में सरेंडर किया है.नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा में बीते 12 फरवरी की शाम बाइक सवार दोषियों ने एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर कत्ल कर दी थी. घटना की शाम वे बाइक से थावे जंक्शन पर लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने निकले थे. एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा एसआईटी का गठन किया गया. तकिया याकूब निवासी मृतक के बेटे अनस सलाम के वर्णन पर सात नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अभी भी तीन नामजद अभियुक्त और शूटर फरार हैं.