बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर मोटे तौर पर सहमति बन चुकी है. I.N.D.I.A के घटक दलों ने सीटों का बंटवारा कर लिया है. राजद ने भी मंथन जारी रखा है खबर है कि बिहार की 40 सीटों में से कांग्रेस 9 सीट दिया जा सकता है. वहीं, मकपा को एक सीट दी ज सकती है. सूत्रों के हवाले से बताया कि पार्टी पप्पू यादव और मुकेश सहनी को एक-एक सीट दे सकती है. साथ ही कांग्रेस को बिहार की 9 सीटें देने की तैयारी है. वहीं राजद खुद 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
और कई नेताओं का टिकट कंफर्म कर दिया गया है. इन नेताओं को बोल दिया गया है चुनाव लड़ने का तयारी करें
I.N.D.I.A संभावित उम्मीदवार
भागलपुर- राजद के खाते में शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल
पटना साहिब-कांग्रेस के खाते में प्रवीण सिंह
औरंगाबाद-कांग्रेस के खाते में निखिल कुमार
सासाराम- कांग्रेस के खाते में मीरा कुमार
पश्चिम चंपारण - कांग्रेस के खाते में विनय वर्मा
कटिहार- कांग्रेस के खाते में तारिक अनवर
किशनगंज- कांग्रेस के खाते में मोहम्मद जावेद
मुजफ्फरपुर-कांग्रेस के खाते में बीना शाही
वैशाली राजद के खाते में रामा सिंह
बेगूसराय - कांग्रेस के खाते में कन्हैया कुमार
बांका - राजद के खाते में जय प्रकाश यादव
पाटलिपुत्र - राजद के खाते में रीत लाल यादव
बक्सर - राजद के खाते में प्रतिमा पटेल
छपरा-- राजद के खाते में अभी तय नहीं
अररिया - राजद के खाते में अनिल यादव
दरभंगा - राजद के खाते में ललित यादव
झंझारपुर - राजद के खाते में गुलाब यादव
गोपालगंज- राजद के खाते में डॉ सुनील रंजन
खगड़िया-राजद के खाते में नरेंद्र यादव
उजियारपुर - राजद के खाते में आलोक कुमार मेहता
समस्तीपुर - राजद के खाते में
नालंदा- राजद के खाते में राकेश रौशन
मोतिहारी - राजद के खाते में तय नहीं
सीतामढ़ी - राजद के खाते अर्जुन राय
शिवहर - राजद के खाते में फैसल अली
मुंगेर कांग्रेस के खाते में अजीत शर्मा
नवाद - राजद के खाते में चंदन सिंह
हाजीपुर - राजद के खाते में शिवचन्द्र राम
जमुई - राजद के खाते में उदय नारायण चौधरी
आरा - माकपा के खाते में उम्मीदवार तय नहीं