बेमौसम बारिश के कारण मौसमी फल आम एवं जेठुआ फसलों पर पड़ा असर, गुरुवार सुबह से ही कोडरमा में बादलों ने डेरा डाल रखा था । सुबह कोई हल्की बारिश हुई और दिन भर कोडरमा के आसमान में बादल छाए रहे । संध्या होते ही हवा के साथ हुए बारिश में जेठवा फसलों पर प्रभावित किया एवं आम के पेड़ों में लगे हुए मंजर एवं छोटे-छोटे आम को नुकसान पहुंचे । लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली पर फसलों को नुकसान पहुंचा । अचानक मौसम बदलने से बच्चों एवं बुजुर्गों को सेहत पर बुरा असर पड़ेगा, ऐसे भी चैत महीना में मौसमी बीमारी होती है पर इस तरह से मौसम बदलने से लोगों को ज्यादा अस्पतालों का शरण लेना पड़ेगा ।