बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं. स्टूडेंट परिणामों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकेंगे. इसके अलावा छात्र-छात्राएं यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.बोर्ड एग्जाम समाप्त के साथ ही छात्र-छात्राओं को बोर्ड परिक्षाओं के परिणामो का इंतजार था. जो कि जल्द समाप्त होता दिख रहा है. बीते सालों का रिकॉर्ड देखें तो पूरे देश में बिहार बोर्ड सबसे पहले बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी करता है. इस बार भी आशा लगाई जा रही है कि बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी करेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास के नतीजे पहले जारी कर दिए जाएंगे. उसके बाद 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. पिछले वर्ष की बात करें तो बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास का परिणाम 21 मार्च को जारी कर दिए गए थे. अगर पिछले साल के हिसाब से देखा जाए तो बोर्ड इसी सप्ताह में परिणाम जारी कर सकता है. हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. वहीं, बिहार बोर्ड की ओर से परिणाम डेट का एलान जल्द किया जा सकता है.
ज्यादा डिटेल्स के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट की से सहायता ले सकते हैं.
1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र को सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: फिर छात्र होमपेज पर Bihar Board 10th, 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर छात्र के सामने एक नई विंडो खुलेगी.
स्टेप 4: इस विंडो में छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करेंस्टेप
5: फिर छात्र सबमिट कर दें.
स्टेप 6: इसके बाद छात्र के सामने उसका रिजल्ट आ जाएगा.
स्टेप 7: अब छात्र उस पेज को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 8: अंत में छात्र परिणाम का प्रिंट आउट निकाल लें.