बिहार को विकसित बनाने के लिए हमलोग मिल-जुलकर कार्य करते रहेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेगूसराय में 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का रिमोट के जरिए उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब डेढ़ वर्ष के बाद आज एक साथ मंच पर दिखे. इस क्रम में दोनों एक दूसरे को सम्मान देते दिखे. वहीं, औरंगाबाद में मंच पर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को भरोसा देते हुए 'अब कहीं नहीं जाने की बात कही' तो प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक सके.वहीं, इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई दिग्गज उपस्थित रहे.