आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं। कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद सीएम केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे।
जेल से चलाऊंगा सरकार...
ईडी रिमांड में भेजे जाने के बाद 'आजतक' से बातचीत के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा। अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा। हमें यकीन है कि दिक्कतें आएंगी लेकिन हम काम करने की कोशिश करेंगे। अंदर हो या बाहर... सरकार वहीं से चलेगी।' ऐसे में केजरीवाल ने यह साफ कर दिया है कि गिरफ्तारी और ईडी रिमांड के बाद वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देने वाले हैं।