मिथिला हिन्दी न्यूज : मुर्गे की दुकान में काम करने वाला लड़का जिसने एक छोटे से घर से उठकर बना लिया है। अपना आलीशान महल जिनकी कमाई किसी फिल्म स्टार से काम नहीं जिसे कॉमेडी जगत के क्षेत्र में अच्छे-अच्छे महारथियों को टक्कर दे रखी है चाहे बड़े पर्दे पर खेसारी लाल यादव हो या सोशल मीडिया के नाम चिन चेहरे इस लड़के की कॉमेडी टाइमिंग लाजवाब है। जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार के मनी मिराज Mani Meraj की इसके फैन करोड़ों में है और जिसके वीडियो आते ही मिलियंस पर कर लेते हैं। ना होना तो सब में होता है फर्क बस इतना होता है किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता है ऐसा ही कुछ कमाल आजकल मनी मिराज कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला लड़का जिसका जन्म 5 दिसंबर 2002 में हुआ था और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मनी मिराज मुर्गा बेचने का काम किया करते थे और ज्यादा पढ़ाई लिखाई भी नहीं कर पाए मनी मिराज बताते हैं कि कैसे पढ़ाई को लेकर लोग उन्हें ताना दिया करते थे लेकिन मणि ने लोगों की बातों का बुरा नहीं माना और अपना काम मन लगाकर करते रहे फिर किसी ने मानी को टिकटोक पर वीडियो बनाने का सुझाव दिया और फिर क्या था। 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर हो गए फिर अचानक टिकटोक के भारत में बंद होने के बाद मनी मिराज ने यूट्यूब का रुख किया और यूट्यूब पर देखते ही देखते करोड़ सब्सक्राइबर्स का साम्राज्य खड़ा कर लिया जो लड़का एक छोटे से घर में रहता था दुकान पर काम करता था। उसने आज अपनी मेहनत और लगन के बलबूते 50 लाख का आलीशान घर बनवा लिया है। मनी मिराज जमीन से जुड़े हुए इंसान है ना महंगे कपड़े और ना ही महंगी गाड़ियां इन सब का बिल्कुल शौक नहीं रखते। अगर बात करें मनी मिराज की कमाई की तो कुछ रिपोर्ट के अनुसार मणि की कमाई लगभग 15 से 20 लाख है जो केवल यूट्यूब से आई और सभी अन्य प्लेटफार्म से मिलकर देखें तो उनकी कमाई करीब 25 से 30 लाख तक हो जाती है। मनी मिराज अपने यूट्यूब वीडियो एक प्रमोशन का लगभग 4 से 6 लख रुपए चार्ज करते हैं। मनी मिराज का परिवार काफी बड़ा है जिसमें करीब 15 से 20 लोग रहते हैं और बात करें मनी मिराज के टीम की तो उनके टीम में लगभग 10 लोग हैं जिसमें आठ लोग एक्टिंग करते हैं और दो लोग कैमरा और एडिटिंग देखते हैं कॉमेडी के साथ-साथ मनी काफी अच्छे डांसर भी है और कई सारी म्यूजिक एल्बम में मनी ने अपने डांस और एक्टिंग का जलवा बिखरा है।
जल्द ही बड़े पर्दे पर एंट्री
आपको बता दें कि मनी मिराज जल्द ही बड़े पर्दे पर एंट्री करने वाले हैं और अपनी पहली फिल्म वेलकम के साथ अपना सिक्का भोजपुरी सिनेमा में भी जमाने के लिए तैयार है। अपने टैलेंट और मेहनत के बलबूते मनी मिराज ने देश के उन युवाओं को एक रास्ता दिखाया है जो सोशल मीडिया के जरिए अपनी कला को देश दुनिया में प्रसिद्ध करना चाहते हैं आपको मनी मेराज की कौन सी वीडियो अच्छी लगती है कमेंट में हमें जरूर बताएं।