अपराध के खबरें

इस साल होली की पार्टी में लगाएं इन नए गानों का तड़का

संवाद

हर साल होली की पार्टी में बजने वाले गानों की बात करें, तो इनमें बीते जमाने के गाने ही टॉप पर रहते हैं। लेकिन इस बार रणबीर के 'बलम पिचकारी' के साथ 'बद्री की दुल्हनिया' और 'जॉली एलएलबी 2' का 'गो पागल' भी टॉप लिस्ट में शामिल है।यूं तो होली का क्रेज बॉलिवुड में हमेशा से ही रहा है। यही वजह है कि इंडस्ट्री में होली स्पेशल गानों की कभी भी कोई कमी नहीं रही। फिर चाहे अमिताभ बच्चन की सिलसिला का एवरग्रीन गाना रंग बरसे रहा हो, शोले का होली के दिन दिल मिल जाते हैं रहा हो या फिर बागबान का होली खेले रघुबीरा। इसके अलावा, राजेश खन्ना और आशा पारिख स्टारर कटी पतंग का गाना आज ना छोड़ेगे खेलेंगे हम होली भी काफी चर्चित रहा है। बेशक, बीते जमाने के ज्यादातर होली के गाने अमिताभ बच्चन पर बेस्ड हैं, जो कि आज भी होली पार्टियों में धड़ल्ले से बजाए जाते हैं। इनका जलवा कुछ ऐसा है कि नए जमाने के गाने अब तक उनकी जगह नहीं ले पाए हैं। दरअसल, नए जमाने के निर्माता आसानी से अपनी पिक्चर में होली के गाने डालने के लिए राजी नहीं होते। जानकारों की अगर मानें, तो आजकल के निर्माताओं की सोच थोड़ा अलग है। वे सोचते हैं कि जितने बजट में होली के गाने शूट करेंगे, उतने में कोई आइटम नंबर शूट कर लेंगे। यही वजह है कि नई फिल्मों में होली स्पेशल गानें कम ही नजर आते हैं।नए जमाने के होली के गाने
बीते जमाने के इन चर्चित होली के गाने के बाद बॉलिवुड में होली स्पेशल गानों का अकाल सा पड़ गया था। अगर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की मोहब्बतें के होली का गाना सोनी सोनी या रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर' ये जवानी है दीवानी' का पॉप्युलर होली गाना 'बलम पिचकारी' को छोड़ दें, तो अब तक पुराने होली के गानों के अलावा होली पार्टी में बजाने के लिए कोई खास गाने नहीं मिलते थे। लेकिन इस साल होली स्पेशल गानों की लिस्ट में खासी बढ़ोतरी हुई है। होली स्पेशल पार्टियों में डीजे संभालने वाले डीजे जॉन की मानें, तो होली के मौके पर उन्हें डिस्को या पॉप बजाकर ही गुजारा करना पड़ता है। वह कहते हैं, 'यंगस्टर्स हर बार नए गानों की डिमांड करते हैं, लेकिन हमारे पास होली स्पेशल गानों के ज्यादा ऑप्शन नहीं होते। इसलिए हमें पॉप गाने ही बजाने पड़ते हैं। लेकिन इस बार यंगस्टर्स को होली पार्टी में इंजॉय करने के लिए नए ऑप्शन मिलेंगे, क्योंकि हमारे पास नए ऑप्शंस हैं। आजकल होली सॉन्ग्स बद्री की दुल्हनिया और गो पागल दोनों ही काफी पॉप्युलर हो रहे हैं।'

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live