घटना के बाद तामझाम के साथ दाह-संस्कार भी कर दिया गया.
इधर इस पूरे मामले में मृतक नन्हक चौधरी के दूसरे बेटे मुकेश ने बताया कि वह अपने साले की शादी में गया था. उसने जब सच्चाई जानी तो वह सीधे थाने पहुंच गया. उसने अपने ही भाई पर इल्जाम लगाया कि उसने पिता की कत्ल कर दी है. शव को जला भी दिया है. यह सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. यकीन नहीं हुआ. थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर यह कत्ल हुई है.
इधर मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने मामले पर संज्ञान लिया. परिवार वालों के साथ मृतक नन्हक चौधरी के घर पहुंचे. आरोपित बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आ गई कि उसने पीट-पीटकर कत्ल की है. गिरफ्तार युवक की पत्नी ने भी थाने पहुंचकर बोला कि उसके ससुर की कत्ल की गई है. कत्ल के पीछे क्या वजह है इसको लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.