ये दावा खुद बीमा भारती ने बुधवार को पूर्णिया में प्रेसवार्ता कर कीं.
बीमा भारती के दावे के अनुसार आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के आदेश पर तेजश्वी यादव ने उन्हें पार्टी का सिंबल देकर भेजा है. दावा ये भी है कि जिस दिन बीमा भारती जेडीयू से अलग होकर आरजेडी में सम्मिलित हुई थी. सिंबल उसी दिन मिल गया था, लेकिन सिंबल औपचारिक ऐलान होने के बाद ही वो दिखाएंगी.इधर पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट से उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्णिया सीट से दावेदारी पेश कर रहे पप्पू यादव को अभी तक टिकट मिलने की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि बीमा भारती ने भी सिंबल दिखाया नहीं है, बस दावा कर रही हैं. पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया था और आशा जताई जा रही थी कि उन्हें 'इंडिया' गठबंधन से कांग्रेस का उम्मदीवार बनाया जाएग. इसके बाद जेडीयू छोड़कर आरजेडी में सम्मिलित हुई बीमा भारती के उम्मीदवार होने की भी जिक्र होने लगी है और अब दावा दोनों ओर से है.