बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने काफी कम समय में फिल्मी दुनिया में कफी नाम कमाया है. अपनी गजब की एक्टिंग के चलते एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. सोशल मीडिया पर अक्सर उर्वशी किसी न किसा वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस बार क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छाई हैं. एक्ट्रेस ने ऋषभ के साथ शादी पर अपना रिएक्शन दिया है.
ऋषभ पंत से शादी पर बोलीं उर्वशी
हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्मी ज्ञान को दिए एक इंटरव्यू दिया है. अब इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एंकर उर्वशी से फैंस द्वारा कॉमेंट में पूछे गए कुछ सावालों के जवाब मांगती हैं. इनमें से एक सवाल में फैन ने कहा- 'ऋषभ पंत को मत भूलना मैम, वो बहुत रिस्पेक्ट करता है आपकी और वो आपको बहुत खुश रखेगा.
इसके साथ ही फैन ने आगे लिखा - हमें खुशी होगी अगर आप उनसे शादी करती हैं तो'. फैन के इस सवाल में एक्ट्रेस ने जरा भी इंट्रेस्ट नहीं दिखाया. बेहद होशियारी से एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं इस पर अभी कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगी'. एक्ट्रेस के इस जवाब से को सुनकर फैंस का तो मानो दिल ही टूट गया. सोशल मीडिया पर अब फैंस एक्ट्रेस को अलग-अलग एडवाइस दे रहे हैं. एक फैन ने कहा- 'जल्दी शादी करलो वरना भाई हाथ से निकल जाएगा'.
जेएनयू फिल्म में दिखेंगी एक्ट्रेस
बता दें बीते काफी समय से उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर
ऋषभ पंत के अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि
अब तक न तो उर्वशी और न ही ऋषभ ने इन खबरों पर
कोई प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर उर्वशी के कुछ
सस्पेंस भरे पोस्ट देख कर फैंस कई बार ऐसा अंदाजा
लगाने पर मजबूर हो जाते हैं कि शायद उर्वशी उनको कोई
हिंट देना चाहती हैं. बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो
जल्द एक्ट्रेस जेएनयू फिल्म में नजर आने वाली हैं. हाल ही
में इस फिल्म का नया मोशन पोस्टर जारी हुआ है. ये
फिल्म 5 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस
फिल्म में उर्वशी रौतेला के साथ रवि किशन, बिग बॉस 13
फेम रश्मि देसाई औप पीयूष मिश्रा लीड रोल में नजर आने
वाले हैं.