खेसारी लाल यादव ने अभी 2 दिन पहले शनिवार की रात पटना में प्रोग्राम किया था.
महागठबंधन की जन विश्वास रैली के एक दिन पहले वह एमएलसी फ्लैट परिसर में महागठबंधन की रैली को कामयाब बनाने के लिए पहुंचे थे. इस क्रम में उन्होंने मंच से बोला था कि इस परिवार के हम भी एक बेटे हैं. बेटे की हैसियत से जो मदद होगा उसके लिए वह खड़े हैं.उधर दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव का बागेश्वर धाम जाना उनके चाहने वालों को अच्छा नहीं लग रहा है. उनके पोस्ट में कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं कि पाखंड है भैया आप कहां चले गए हैं.
हालांकि बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शरण में भोजपुरी कलाकारों का कोई जाना नई बात नहीं है. पटना में धीरेंद्र शास्त्री आए थे तो उनके सारथी के रूप में भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी दिख रहे थे. उनकी गाड़ी वह खुद चला रहे थे. बाबा की सेवा में खुद लगे थे. अक्षरा सिंह भी पटना में मिली थीं. बागेश्वर धाम में प्रोग्राम किया जा रहा है अब जहां खेसारी लाल पहुंचे हैं.