कैंपेन प्रारंभ कर दिया.
बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट में अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' जोड़ लिया.
बिहार में सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ हैं और इस कैंपेन को बिहार में जेडीयू का भी साथ मिला है. जदयू ने अपने एक्स हैंडल से नीतीश कुमार का जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो पूरे बिहार को अपना परिवार बता रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है "पूरा बिहार हमारा परिवार." यह भी लिखा है, "राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का करारा जवाब."नीतीश कुमार अपने बयान में बोल रहे हैं, "जननायक कर्पूरी ठाकुर कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाए. एक ही बात जान लीजिए जननायक कर्पूरी ठाकुर से सीख कर हमने भी किसी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया. हम और लोगों को बढ़ावा देते हैं. इस सब चीजों को याद रखिए. कौन क्या कहता है इससे हमको कोई मतलब नहीं है. बोलते रहे. कोई लेना देना नहीं है."