बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज 12वीं का परिणाम जारी कर दी है. इसमें साइंस स्ट्रीम से सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है. मृत्युंजय कुमार को 96.20 प्रतिशत अंक मिला है. इस उपलब्धि पर मृत्युंजय एबीपी न्यूज़ से शनिवार को खास वार्तालाप की. इस उपलब्धि पर उन्होंने अपने माता-पिता, शिक्षक और दोस्तों को धन्यवाद दिया. उन्होंने बोला कि नतीजा मोबाइल पर देखा और सबसे पहले मां को बताया. वहीं, कैरियर के प्रश्न पर मृत्युंजय ने बोला कि यूपीएससी क्वालीफाई करना लक्ष्य है.बता दें कि बड़हरिया के एक कोचिंग क्लासेस से मृत्युंजय ने इंटर की तैयारी की थी. मैट्रिक में भी मृत्युंजय ने टॉप किया था. इस बार भी उसे पूरी आशा थी कि वह टॉप टेन में रहेगा, लेकिन आज जब परिणाम जारी हुआ तो उसका नाम पहले स्थान पर था.
इसके बाद उसने सभी को टॉप करने की बात बताई.
वहीं, मृत्युंजय के बिहार में टॉप आते ही उसके दादा के आंखों से खुशी के आंसू गिर पड़े. दादा का बोलना था कि मृत्युंजय बोलता था कि वह अच्छा नंबर लेकर आएगा, लेकिन मुझे आशा नहीं थी वह पूरे स्टेट में टॉप कर सभी का नाम रोशन करेगा.वहीं, माध्यम परिवार में जन्मे मृत्युंजय के पिता राजेश प्रसाद कुशवाहा बड़हरिया में दुकान चलाते हैं. उन्हें भी नहीं लगता था कि उनका बेटा बिहार में कमाल करेगा. अब वह भी बेटा को आईएएस बनाना चाहते हैं. बता दें कि सीवान के मृत्युंजय ने साइंस संकाय में टॉप किया है. आर्ट संकाय में पटना के तुषार कुमार ने टॉप किया है. वहीं, शेखपुरा की रहने वाली प्रिया ने कॉमर्स में टॉप किया है.