उनके बयान से नाराजगी आदि को लेकर काफी कुछ साफ होता दिख रहा है.
प्रिंस राज ने लिखा है, हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है! माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता हैं और उनका फैसला हमारे लिए सर्वोपरि है." उन्होंने अपने पोस्ट में अमित शाह, जेपी नड्डा, सम्राट चौधरी, विनोद तावड़े को भी टैग किया है.
बता दें कि प्रिंस राज पशुपति पारस के भतीजे हैं और समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. सूत्रों की मानें तो खबर है कि प्रिंस राज को बिहार कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं पशुपति पारस को राज्यसभा भेजने का बीजेपी ने ऑफर दिया है. ऐसे में देखना होगा कि पशुपति पारस किन शर्तों पर बीजेपी से मानते हैं. बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर जिस प्रकार से चाचा-भतीजा में लड़ाई थी उसको देखें तो पशुपति पारस का मान जाना भी इतना आसान नहीं है.