अभी तो वो भी आएंगे जिसको आप पहचानते भी नहीं होंगे.
गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया है. एनडीए गठबंधन के तमाम घटक दल भी इसका दावा कर रहे हैं और जोर शोर से अपने विकास के कार्यों के गिना रहे हैं, बीजेपी का मानना है कि 10 वर्षों में जो विकास हुआ उसके बल पर वो इस बार 400 से ज्यादा सीट जीतेगी, लेकिन विपक्षी पार्टियां बीजेपी के इस दावे पर निरंतर निशाना साध रहीं है. अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो यहां तक बोल दिया कि अगर ईडी, सीबीआई, आईटी, धन और बल ना हों तो बीजेपी की 100 सीट भी नहीं आएगी. लोकसभा चुनाव में उत्तर भारत के राज्यों में अगर बीजेपी का सबसे ज्यादा जोर कहीं है तो वो बिहार ही है. बिहार जीतने के लिए ही बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के अहम पार्टनर नीतीश कुमार को अपने साथ लिया, लेकिन आज भी बिहार में बीजेपी के लिए ज्यादा से ज्यादा सीट जीत पाना मुश्किल हो सकता है. प्रदेश की क्षेत्रीये पार्टी आरजेडी से बीजेपी का मुकाबला होना है, जो बिहार में एक मजबूत दल माना जाता है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी बोला है कि बिहार में बीजेपी को किसी भी हाल में आने नहीं देंगे.