राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तरफ से पहले चरण की सभी चार सीटों पर जीत के लिए कमर कस ली है.
गया सीट से एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी मैदान में हैं. वहीं उन्हें इस सीट से टक्कर देने के लिए महागठबंधन से कुमार सर्वजीत को उतारा गया है. वहीं औरंगाबाद सीट की बात की जाए तो यहां से बीजेपी के वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह हैं और फिर से उन्हीं को अवसर मिला है. इस सीट से आरजेडी ने अभय कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है.नवादा सीट में बीजेपी ने विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. यहां से आरजेडी ने श्रवण कुशवाहा को मैदान में उतारा है. इस सीट से निर्दलीय विनोद यादव और गुंजन कुमार सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जमुई की बात करें तो यहां से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती मैदान में हैं. आरजेडी ने यहां से अर्चना रविदास को अवसर दिया है. इन चार सीटों से कई उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी पर्चा भरा है. हालांकि खास रूप से लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच है.