एनडीए सरकार की गलत नीतियों और कमियों को वो निरंतर जनता के बीच रख रही हैं,
साथ ही ये भी बता रहीं हैं कि कैसे महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में तेजस्वी यादव ने अपने नौकरी देने के वादे को पूरा किया. रविवार (14 अप्रैल) को अपने बयान में उन्होंने बोला कि तेजस्वी यादव की रोजगार क्रांति से एनडीए के लोग डर गए हैं. बता दें कि रोहिणी आचार्य बीजेपी का गढ़ रही सारण सीट से आरजेडी उम्मीदवार हैं. वो बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी के विरुद्ध मैदान में उतरी हैं. रोहिणी का दावा है कि उन्हें जनता का अपार प्रेम मिल रहा है. उनकी जीत पक्की है, लेकिन कुछ सर्वे की मानें तो इस बार भी सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी की ही जीत होगी. हालांकि सारण की जनता के मन में क्या है, इसका अंदाजा लगाना तो मुश्किल है और इसका निर्णय तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही होगा.
गौरतलब है कि रोहिणी आचार्य इन दिनों एनडीए के निशाने पर हैं. पिता को किडनी देने को लेकर भी बीजेपी ने प्रश्न उठाया था कि वो इसके माध्यम से लोगों की सहानुभूति ले रही हैं. इसकी जांच होनी चाहिए कि उन्होंने किडनी दी भी है या नहीं. इस पर रोहिणी ने जवाब देते हुए बोला है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और बिहार में नीतीश कुमार की हिम्मत है तो जांच करवा लें.