संवाद
मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला मंदिर को मुस्लिम पक्ष कमाल मौलाना मस्जिद कहता है जबकि हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां पहले वागदेवी (देवी सरस्वती) का मंदिर हुआ करता था, जिसे तोड़कर मस्जिद बना दिया गया. धार जिले की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 1034 इस्वी में परमार वंश के सबसे महान राजा 'राजा भोज' ने एक महाविद्यालय की स्थापना की, जिसे बाद में भोजशाला नाम दिया गया.