लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ में आज भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य समर्पित किया जाएगा। व्रती पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देगी।प्रदेश भर में पर्व को लेकर भक्ति का माहौल है. भगवान सूर्य को अर्घ्य देने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पटना के छठ घाटों की भी सफाई कर दी गई है जहां व्रती अपने परिवार के साथ सूर्योपासना को आयेंगे. छठ घाटों पर व्रती डूबते हुए सूर्य को अपना अर्घ्य अर्पण करेंगे. राजधानी पटना के कई मुहल्लों में भी लोगों ने सामूहिक रुप से पोखर का निर्माण किया है जहां शाम का अर्घ्य दिया जायेगा. महापर्व को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर के प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.