एक बस में टक्कर से दो और बसें आपस में टकरा गईं.
इस दुर्घटना में अशोक उरांव नाम के ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि इलाज के क्रम में जवान पवन महतो और दिग्विजय की मृत्यु हो गई.घटना में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पांच एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को मौके पर भेजा गया है. वहीं सदर अस्पताल को अलर्ट करते हुए जख्मियों के इलाज के लिए एंबुलेंस अस्पताल लाया जा रहा है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिसकर्मियों के परिवार वालों में तहलका मच गया है. हादसा इतना दर्दनाक था कि दो बसों के बीच में कई पुलिस के जवान फंस गए और उन्हें निकालने की कोशिश घंटों तक होती रही. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात और डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मौके पर राहत और बचाव काम युद्ध स्तर पर होने की बात बोली.