वर्ष 1990 की तरफ ध्यान दिलाते हुए बोला कि यह जंगलराज की याद दिलाता है.
जमुई जिले में एक चुनावी सभा को जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संबोधित कर रहे थे तब आरजेडी के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के सामने ही भीड़ से किसी ने विजय प्रकाश को पुकार कर चिराग पासवान की मां को लेकर अपशब्द बोल दिया. हालांकि घटनाक्रम के बाद पूर्व मंत्री विजय प्रकाश हाथ जोड़कर कार्यकर्ता को समझाते दिखे.प्रेस वार्ता के क्रम में चिराग पासवान के आंखों से छलक गए. बोला कि हमने गौतम बुद्ध, महावीर की धरती पर अपना 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है. आप लोगों का प्यार स्नेह और भरपूर समर्थन मिला है. आशा करता हूं कि वही प्यार स्नेह हमारे जीजा और जमुई लोकसभा के प्रत्याशी अरुण भारती को देंगे. बोला कि आरजेडी का मतलब ही है झूठ, फरेब, बेजुबानी की आदत. यही जंगलराज सरकार की सोच थी. कुशासन की सरकार थी, जिसे हमने-आपने सुना है और उस याद को ताजा किया है.