अपराध के खबरें

नवादा में लू को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट जारी, मरीजों के उपचार के लिए सदर अस्पताल में खास वार्ड


संवाद 

नवादा जिले में इन दिनों गर्मी प्रकोप बरपा रही है. लू ने जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. मौसम के इस मिजाज को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. सदर अस्पताल में एक खास वार्ड बनाया गया है, जिसमें 13 बेड लगाए गए है. वार्ड में एयर कंडीशन की भी बंदोबस्त की गई है.सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एसडी अरैयर ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मरीजों के समुचित उपचार के लिए समुचित इंतजाम कर लिया गया है. पर्याप्त संख्या में ओआरएस के पैकेट व जरुरी दवाईयां उपलब्ध हैं. विशेष वार्ड में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर प्रभाकर सिंह नोडल ऑफिसर बनाए गए हैं. रोस्टर के अनुसार डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी वार्ड में कार्य करेंगे. डॉ. प्रभाकर सिंह ने लोगों से विनती करते हुए बोला कि बेवजह धूप में घर से नहीं निकलें. खाली पेट नहीं निकलें. 

भरपेट पानी पीएं.

घर से निकलते समय भरपेट पानी जरुर पीएं.

सूती, ढीले और आरामदायक कपड़े पहनें.

धूप में निकलते वक्त सिर को ढंककर निकलें

धूप में निकलने समय टोपी, कपड़ा, छतरी का प्रयोग करें.
पानी, छाछ, ओआरएस का घोल, लस्सी, नींबू पानी, आमरस का सेवन करें.

भरपेट ताजा भोजन करके ही घर से निकलें.

धूप में निकलने से परहेज करें.

मिर्च मसाले युक्त और बासी भोजन से परहेज करें.

कूलर या एसी में रहने के बाद तुरंत धूप में न निकलें.

सिरदर्द, बुखार, उल्टी, अत्यधिक पसीना, बेहोशी आना, कमजोरी महसूस होना, शरीर में ऐंठन, नब्ज असामान्य होना ऐसे लक्षण मिलने पर रखें ख्याल.
लू लगने पर पीड़ित को छायादार स्थान पर लिटाएं. कच्चे आम का पन्न आदि पिलाएं. टेंपेरेचर घटाने के लिए ठंडे पानी की पट्टी दें. नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सीय परामर्श लेते हुए इलाज कराएं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live