बिहार में राम नवमी और ईद पर कोई छुट्टी नहीं रहेगी. शिक्षा विभाग ने मंगलवार (09 अप्रैल) को एक पत्र जारी कर उस निर्देश को फर्जी बताया है जिसमें बोला गया है कि नीतीश कुमार ने शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर संज्ञान लिया है और 10 एवं 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी पर अवकाश घोषित किया जाता है. अब पत्र जारी कर बोला गया है कि प्रशिक्षण प्रोग्राम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. यह पत्र फर्जी है.दरअसल, बीते सोमवार (08 अप्रैल) को एक पत्र सामने आया था जिसमें बोला गया था, "शिक्षा विभाग अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को आने वाले ईद एवं रामनवमी के दौरान असहजता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर संज्ञान लिया है. दिनांक 10 और 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के मौके पर अवकाश घोषित किया गया है. प्रशिक्षण प्रोग्राम में अन्य किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है."अब मंगलवार को शिक्षा विभाग की ओर से इसी पत्र को लेकर बोला गया कि यह फर्जी है
प्रशिक्षण प्रोग्राम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
उक्त वायरल प्रेस नोट शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नहीं किया गया है. यह प्रेस नोट पूर्णतः भ्रामक एवं फर्जी है.बता दें कि इससे पहले विद्यालय की समय सारणी को लेकर विवाद चल रहा था. उसके बाद एक पत्र सामने आया था कि सीएम नीतीश कुमार ने स्कूलों की समय सारणी को लेकर संज्ञान लिया है. हालांकि उस निर्देश के बाद बीते 28 फरवरी 2024 को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की तरफ से पत्र जारी कर अधिसूचना को फर्जी घोषित कर दिया गया था. एक बार फिर कुछ वैसा ही हुआ है.