घटना स्थल पर स्थानिय लोग आग बुझाने में मदद करते दिखे.
वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग सिर्फ मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त भी दिखे. मंडी में बाहर से फलों के साथ आने वाले पैकिंग मैटेरियल में लगी आग बारूद की तरह भयावह थी, जो बुझने के बजाए और भी भड़कती चली गई. देखते ही देखते आग ने सब्जी मंडी को भी अपनी चपेट में ले लिया. चारों ओर सिर्फ चीख पुकार मची थी.वहीं, पूरी रात दमकल की आधे दर्जन से अधिक गाड़ियां और 40 से अधिक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे. प्रशासनिक पदाधिकारीयों और स्थानीयों के साथ-साथ पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ आग बुझाने में मशक्कत करते दिखे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया.जिला प्रशासन ने अग्निपीड़ितों से नुकसान की खबर ली. इस भयंकर अगलगी में करोड़ों के नुकसान की बात बोली जा रही है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि “बारातियों की आतिशबाजी से ये आग लगी और इस आतिशबाजी ने दर्जनों घरों में अंधेरा कर दिया है”.