बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत खास वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर लोग उनकी काफी ज्यादा प्रशंसा कर रहे हैं. इस वीडियो से उनके एक सुशील और कामकाजी बहू होने का पता चल रहा है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में डाला है. 'मां के साथ घरेलू कामकाज'. ये वीडियो शनिवार (27 अप्रैल) का है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.दरअसल राजश्री यादव ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो डाली है, उसमें वो अपनी सासू मां यानी राबड़ी देवी के साथ चक्की चलाती हुई नजर आ रही हैं. राबड़ी देवी उन्हें चक्की चलाना सिखा रही हैं. इसी क्रम में राजश्री यादव काफी ज्यादा खुश नजर आ रही है.
घरेलू अंदाज में सास-बहू का ये वीडियो लोगों को काफी भा रहा है.
उनके समर्थक भर-भर कर प्रशंसा कर रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार और उससे संबंधित कामों में जुटी है. आरजेडी भी बिहार में धुंआदार रैलियां कर रही है. खुद राबड़ी देवी लालू यादव के साथ रैलियों में सम्मिलित होती हैं. इन सब के बीच समय निकाल कर वो घर के कामकाज में भी मसरूफ रहती हैं. पहले भी कभी वो अपने घर के बागीचे में दिखीं तो कभी गाय को चारा खिलाती नजर आईं. उनके साथ बहू राजश्री भी उनके कार्यों में हाथ बंटाती नजर आती हैं. कुछ महीने पहले ही राजश्री का एक वीडियो गाय को चारा खिलाते हुए खूब ज्यादा वायरल हुआ था.