पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने पार्टी से त्यागपत्र दिया है.
उन्होंने आरजेडी पर गंभीर इल्जाम लगाए. अहमद अशफाक करीम ने लालू यादव को लिखे पत्र बोला है कि 'आप जातीय जनगणना कराने का दावा करते थे, जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा देते थे, लेकिन आपने मुसलमानों की हकमारी की है. उनकी आबादी के अनुरूप तो दूर सम्मानजनक हिस्सेदारी भी नहीं दी.'वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने इसमें सामाजिक न्याय- जातिगत जनगणना की भी बात बोली है. इसमें बोला कि 'देश भर में जातिगत जनगणना. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी समुदायों को उचित प्रतिनिधित्व मिले. अनुपातिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे.'