पुलिस को नीरज ने बताया कि प्रमोद के यहां 17 सौ रुपए बाकी था.
पैसा मांगने पर भी नहीं दे रहा था. नीरज ने प्रमोद को बुलाया फिर दोनों ने ब्राउन शुगर का सेवन किया और नशे में आकर नीरज ने प्रमोद से बकाया पैसा मांगने लगा. इस क्रम में दोनो में विवाद हुआ फिर नीरज ने कत्ल कर दी.पुलिस ने जिस हत्यारा दोस्त की गिरफ्तार की है उसकी मां का क्रिमिनल इतिहास है. बीते 15 जनवरी 2022 को सोहसराय थाना इलाके में जहरीली शराब से हुए 12 लोगों की मृत्यु मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड सुनीता को गिरफ्तार किया था. आरोपी सुनीता का छोटा बेटा नीरज कुमार है. वहीं, इस मामले में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि कत्ल मामले में पुलिस ने सुनीता के बेटे नीरज को गिरफ्तार किया है. मृतक प्रमोद की मां मुनिका देवी ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने नीरज के पास से प्रमोद का स्टील का चैन बरामद हुआ है. बहुत ही दर्दनाक तरीके से नीरज ने दोस्त प्रमोद की कत्ल की है.