मुजफ्फरपुर में पुलिस एनकाउंटर में एक दोषी को गोली लगी है. मिली सूचना के अनुसार लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश जम्मू कश्मीर फरार हो गया था. वहीं, शुक्रवार की अहले सुबह मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुई है. फकुली ओपी क्षेत्र में पुलिस अभिरक्षा से भाग रहे बदमाश के पैर में पुलिस ने गोली मारी है. जिसका पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में उपचार चल रहा है. जख्मी बदमाश की पहचान अनुपम झा के रूप में हुई है. वह शातिर लुटेरा है.गौरतलब है कि जिले के सदर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के पास 10 अप्रैल को कोलकाता ज्वेलर्स से दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के बल पर लगभग 51 लाख रुपए के मूल्य के सोने की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
इसके बाद प्रशासनिक महकमे में तहलका मच गया था.
एसएसपी राकेश कुमार के आदेश पर एक खास टीम का गठन किया गया था. विशेष टीम लगातार इसमें सम्मिलित बदमाशों के पीछे लगी हुई थी और इसी क्रम में गुप्त जानकारी के आधार पर विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर से सोना लूट कांड के मुख्य दोषी अनुपम झा को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी. पुलिस गिरफ्तार अनुपम झा को मुजफ्फरपुर ला रही थी और इसी क्रम में पुलिस के कस्टडी से वह भागने का प्रयत्न किया. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी है. वहीं, इस मामले में अभी कोई भी कहने से बच रहा है. इसको लेकर एसएसपी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.