कई बार उन्होंने मिलर स्कूल मैदान में और अन्य जिलों में जा जाकर अपनी ताकत और राजपूत एकता का प्रदर्शन भी किया था,
लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में रामा सिंह ने अब पार्टी की सदस्यता से को समाप्त करने का फैसला लिया.हालांकि, राम सिंह की पत्नी वीणा देवी आरजेडी में बनी हुई हैं और वह आरजेडी के सिंबल पर महनार विधानसभा से विधायक हैं. रामा सिंह के त्यागपत्र के बाद कयास लग रहा है कि वह वैशाली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं या शिवहर लोकसभा में क्षेत्र भी दांव खेल सकते हैं. क्योंकि शिवहर में एनडीए प्रत्याशी बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनाव मैदान में हैं और आनंद मोहन रामा सिंह के धुर विरोधी माने जाते हैं. वैशाली लोकसभा क्षेत्र और शिवहर लोकसभा क्षेत्र का छठे चरण में मतदान होना है और इसके लिए 29 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन करने की तारीख है. ऐसे में आज रामा सिंह का त्यागपत्र देना यह माना जा रहा है कि रामा सिंह दोनों में से किसी एक जगह पर निर्दलीय चुनाव मैदान में हो सकते हैं और एनडीए गठबंधन या इंडिया गठबंधन का खेल बिगाड़ भी सकते हैं.बता दें कि रामा सिंह की छवि दबंग प्रवृत्ति की रही है. उन पर बिहार और झारखंड में कई बड़े बड़े आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. रामा सिंह अपने गृह क्षेत्र महनार विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं जबकि 2014 में वह लोग जनशक्ति पार्टी के टिकट पर वैशाली से सांसद रहे और निरंतर वैशाली से सांसद रहने वाले आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को उन्होंने करीब 1 लाख वोटो से हराया था, लेकिन सितंबर 2015 के बाद उन्होंने लोजपा को छोड़कर आरजेडी ज्वाइन कर लिया था. इसके बाद वह निरंतर आरजेडी से बने रहे और 2020 में उन्होंने महनार विधानसभा से पत्नी को टिकट भी दिलवाया और वह विधायक भी बनीं.