मेरे पिता यहां से सांसद रहे.
विकास का काम किए. हम भी करेंगे. जनता का प्यार मिल रहा है.
इसी क्रम में रोहिणी आचार्य पर फूलों की बारिश भी हुई. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बुल्डोजर पर सवार होकर फूल बरसाए. महिलाओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. रोहिणी आचार्य के इस रोड शो में सैकड़ों गाड़ियां सम्मिलित रहीं. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता साथ रहे. रोहिणी भी हाथ हिलाकर सबका अभिवादन करती नजर आईं.वहीं इस अवसर पर रोड शो में उपस्थित आरजेडी कार्यकर्ताओं का भी जोश देखने को मिला. कार्यकर्ताओं का बोलना था जनसैलाब उमड़ पड़ा है. रोहिणी आचार्य की सारण में बड़ी जीत होगी. जनता साथ है. लालू यादव ने यहां बतौर सांसद काफी कार्य किया था. यह भीड़ वोट में तब्दील होगी. रोहिणी आचार्य युवा हैं. विकास के लिए कार्य करेंगी. राजीव प्रताप रूडी कभी क्षेत्र में नहीं आते हैं ना काम करते हैं.
बता दें कि बिहार की सारण लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं. इस बार भी बीजेपी ने उन्हें ही टिकट दिया है. वह 2019 के पहले 2014 में भी जीते थे. और बता दे कि इस बार उनके सामने रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में टक्कर देने के लिए हैं.