मृतक मासूम की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के सिकलीगढ़ धरहरा निवासी संतोष मंडल तीन वर्षीय बेटे के रूप में हुई है.
मासूम पिछले 6 महीने से अपने ननिहाल बीकोठी थाना क्षेत्र के ठाड़ी गांव में परिवार संग रह रहा था.घटना की खबर देते हुए मृतक के पिता संतोष मंडल और बड़े चाचा ने बताया कि करीब 15 रोज पहले खेल-खेल में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. इस धक्का मुक्की में पड़ोसी कंचन देवी के बेटे का हाथ फ्रैक्चर हो गया था. इसी विवाद में पड़ोसी कंचन देवी ने बच्चे को जान से मार देने की धमकी दी थी. 24 अप्रैल की शाम 5:30 बजे बच्चा घर से खेलने निकला. इसके बाद से ही वो लापता था. उन्होंने बच्चे को काफी ढूंढा. इसके बाद स्थानीय थाने में बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत की. 27 अप्रैल को देर शाम गांव में अचानक एक ही समय में कई सारे कुत्ते खेत में जुटने लगे. कुत्तों के भौंकने की तेज आवाज सुनकर जब गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे तो पड़ोसी कंचन देवी और उसके पति बेचन मंडल को उपरोक्त जगह पर मिट्टी भरते हुए देखा था. जिसके बाद ग्रामीणों को शक हुआ और फिर पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी. ये शोर सुनकर वे लोग भी बांस के खेत में पहुंचे. मिट्टी हटाने पर बच्चे का सड़ा गला शव दिखाई दिया. शारीरिक बनावट से उन्होंने बच्चे की पहचान की. बच्चे का सिर धड़ से अलग था.वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बीकोठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों की लिखित शिकायत पर कत्ल के इल्जाम में पड़ोसी कंचन देवी को हिरासत में ले लिया. घटना की सूचना देते हुए बड़हरा कोठी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि महिला ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है. महिला की निशानदेही पर उसके घर से खून के थक्कों से सना धारदार खुखरी पुलिस ने बरामद किया है. कत्ल में सम्मिलित महिला का पति मौके से फरार है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी.