यहीं सभा में लोग भगवा गमछा के साथ पहुंचे थे.
सूचना के अनुसार, 27 अप्रैल को दारौंदा के कमसरा में हिना शहाब का प्रोग्राम था.इस पिक्चर के सामने आने के बाद एक ओर जहां कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ तमाम प्रश्नों को लेकर खुद हिना शहाब ने साफ-साफ जवाब दे दिया है. हिना शहाब ने मीडिया से बात करते हुए बोला है कि सारे रंग हमारे हैं. लोग टुकड़ों में बंटे थे. मैंने सबको एकजुट करने की ठानी है. सारे रंग, सभी धर्म के लोग उनके हैं. सभी लोग उनके साथ हैं.इस प्रश्न पर कि सीवान में ऐसी चर्चाएं हैं कि हिना शहाब चुनाव जीतने के बाद एनडीए का दामन थाम सकती हैं. इस पर हिना शहाब ने बोला कि सीवान की जनता उनकी मालिक हैं. सीवान जिला जिस तरफ जाएगा आपकी हिना उस ओर जाएगी. बता दें कि सीवान में छठे चरण के तहत 25 मई को लोकसभा का चुनाव है.