एनडीए में तो सीटों पर उम्मीदावरों के नामों का ऐलान भी हो चुका है,
लेकिन अभी महागठबंधन में सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई. इससे आशा लगाई जा रही है कि तेजस्वी यादव से आज मुकेश सहनी की मुलाकात के बाद कुछ बड़ा निर्णय हो सकता है.मिली सूचना के अनुसार एनडीए और महागठबंधन के साथ वीआईपी के नेताओं से गठबंधन की बात बहुत पहले से हो रही है, लेकिन एनडीए में बात नहीं बनी. वहीं, मुकेश सहनी की डील अब सिर्फ महागठबंधन में ही मुमकिन है. अभी तक मुकेश सहनी की 'नाव' अधर में है. बता दें कि एनडीए गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम ) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा हैं, जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल सम्मिलित हैं.