अपराध के खबरें

दैनिक राशिफल 15 मई 2024 ( बुधवार): जानें सभी 12 राशियों आज का दैनिक राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन

दिनांक 🌞:- 15/05/2024
मास :- वैशाख
पक्ष :- शुक्ल
वार 🌄 :- बुधवार
🛕 विक्रम संवत: - 2081
🌹 शक संवत्त: - 1946
उत्तरायण 
दक्षिण गोल:
🌅ऋतू :- बसंत
काल :- दक्षिण
तिथि :- सप्तमी दि 06:03
उपरांत अष्टमी
नक्षत्र :- अश्लेषा संध्या 05:13
उपरांत मघा
योग :- वृद्धि द 10 प 56
करण :- वाणिज् द 01 प 45
चन्द्रमा 🌝 :- कर्क राशि मे संध्या 05:13
उपरांत सिंह
सूर्योदय🌞05:21
सूर्यास्त 🌄06:39

दिन का राहु काल 🌘 :- दि 08:40 से 10:20, इसके बाद दि 12:00 से 01:40
👉 आज :- मासादि :!,

👉 पंडित पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते है कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार आपके राशि का आज संभावितफल।

मेष राशि
जातकों का आज का दिन परेशानियों से निजात दिलाने वाला रहेगा। अगर आप साझेदारी में व्यापार करते हैं तो मन मुताबिक लाभ होने की संभावना है। शिक्षा ग्रहण कर रहे जातकों का मन किसी समस्या के कारण पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है,लेकिन परिजनों से बातचीत करके उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। व्यवसाय में नई योजनाओं को लागू करना होगा,जिनमें आपको पिताजी के साथ की आवश्यकता होगी।

वृषभ राशि (Taurus)
दिन तनाव से भरा रहने वाला है। आपका कोई पहले लिया गया फैसला गलत साबित हो सकता है,जिसमें आपको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। इसलिए आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना होगा। परिवार में माहौल कलहपूर्ण रहेगा,जिस कारण आपका किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा। आज किसी दोस्त से मुलाकात होगी,जिसे आप अपने दिल का हाल बता सकते हैं। नौकरी करने वाले जातक कार्यक्षेत्र में अधिक कार्य के चलते परेशान रहेंगे।

मिथुन राशि (Gemini)
 जातकों का आज का दिन खास रहने वाला है। यदि आपने किसी को उधार दिया था तो आज वे मिलने वाला है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ जिम्मेदारियां तो मिलेंगी, लेकिन उसके साथ-साथ आपको तरक्की भी मिलती दिख रही है। जीवनसाथी के लिए कोई खास उपहार लेकर आ सकते हैं,जिससे आप दोनों के बीच प्रेम और अधिकगहरा होगा।

कर्क राशि(Cancer)
जातकों का आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। नौकरी करने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में अपने पद व प्रतिष्ठा मिलने के कारण कोई सम्मान भी प्राप्त हो सकता है। यदि आप किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से धन का निवेश करेंगे,तो वह भविष्य में आपको दोगुना होकर मिल सकता है। आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा,लेकिन आपको किसी की मदद सोच समझकर करनी होगी। किसी को बिना मांगे सलाह ना दें,नहीं तो वह आपको गलत समझ सकते हैं।

सिंह राशि (Leo)
 आज का दिन सामान्य रहने वाला है। अपने घर और बाहर दोनों जगह तालमेल बनाए रखें,नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। संतान की समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। व्यापारिक मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से मदद लेनी पड़ सकती है,जो आपको लिए लाभदायक रहेगी। नौकरी करने वाले जातकों को अपनी किस पिछली गलती के कार्यक्षेत्र में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कन्या राशि (Virgo)
आज का दिन मौज-मस्ती भरा रहेगा। शिक्षा ग्रहण कर रहे जातक पढ़ाई लिखाई में खूब मेहनत करके अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सफलता हासिल करेंगे। परिवार में किसी नए वाहन की खरीदारी हो सकती है। जो जातक प्रेम जीवन जी रहे हैं,वह आज साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। आपके घर किसी पूजा पाठ व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

तुला राशि (Libra)
 दिन निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। भाई बहन आपकी हर कार्य में हर संभव मदद करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से जीवनसाथी के लिए कोई छोटे व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर की कोई बात बुरी लग सकती है,जिसे आपको चुप रहकर सुनना होगा। यदि आपको सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिले,तो अवश्य जाएं, इससे आपके मान सम्मान में बड़ोतरी होगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)
 दिन संघर्षपूर्ण रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातकों को कार्यक्षेत्र में कार्यरत अपने जूनियर का पूरा साथ मिलेगा,लेकिन कुछ ऐसे होंगे,जो उनके मित्र के रूप में उनके शत्रु हो सकते हैं। वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको अपने व्यापार में थोड़ा और मेहनत करने की आवश्यकता है।

धनु राशि (Sagittarius)
आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को कोई बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। जो जातक अपने धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, उनके लिए शेयर बाजार व म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक कार्य मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आप परेशान हो सकते हैं। किसी दोस्त से बातचीत के दौरान पुराने लड़ाई झगड़े की बात बीच में न लाएं, अन्यथा वाद-विवाद हो सकता है।

मकर राशि (Capricorn)
दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत जातकों को पदोन्नति मिल सकती है। परिवार में लोग आपकी सराहना करेंगे और आपके द्वारा सौपे गए कार्य को समय रहते पूरा करेंगे। व्यवसाय कर रहे जातक अपनी कुछ योजनाओं को गति दे सकते हैं,जिससे उन्हें भविष्य में अच्छा लाभ मिल सकता है। आपको व्यवसाय संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़े,तो वह भी आपके लिए भविष्य में लाभदायक रहेगी।

कुंभ राशि (Aquarius)
जातकों का आज का दिन व्यापार संबंधी किसी यात्रा को करने के लिए रहेगा। कार्य की अधिकता के चलते आप परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नए विरोधी भी उत्पन्न हो सकते हैं,जो आपकी तरक्की से ईष्या करेंगे। आपको आज किसी नए मित्र के मिलने से प्रशंसा होगी। यदि आपकी कोई धन संबंधित समस्या थी,तो वह भी सुलझ सकती है। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा,जिससे उनके समर्थन में इजाफा होगा।

मीन राशि (Pisces)
आज का दिन कुछ समस्याएं लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में भी कुछ परेशानियों के चलते आप परेशान रहेंगे,जिस कारण आपके स्वभाव में रुखापन आ सकता है। आर्थिक स्थिति को लेकर भी धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है,लेकिन आपके लिए जरूरी खर्चों को ही करना बेहतर रहेगा। शिक्षा ग्रहण कर रहे जातकों को परीक्षा की तैयारी में जमकर मेहनत करनी होगी,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।

विशेष :-
ज्योतिष,हस्तलखित जन्मकुंडली,उपनायन,विवाह,वास्तू एवं अन्य किसी भी धार्मिक अनुष्ठानो के लिए सम्पर्क कर सकते है।।
 हाथ से लिखी हुयी जन्मकुंडली बनाकर भारतीय डाक द्वारा देश -विदेश कहीं भी आपतक पहुँचाने की सुविधा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live