देश में आचार संहिता लागू और गाड़ी पर आरजेडी का झंडा लगा देखा तो पुलिस को पूरी प्रकार से शक हुआ,
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. चंडी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती को लेकर इलाके का दौरा कर रही थी. उसी क्रम में पलटे ट्रक के पास आरजेडी का झंडा लगा एक लग्जरी कार और पिकअप खड़ा दिखा तो पुलिस ने सर्च किया. पुलिस ने संदेह होने पर आस-पास खोजबीन करने में जुटी. उसी क्रम में दो सौ मीटर की दूरी पर पलटे ट्रक का पहिया खोलते बदमाशों पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस को देख सभी बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया.थाना प्रभारी ने बताया, "एक पिकअप पर से कई सामग्री बरामद की गई है. सभी बदमाश जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर चोरी करते थे और भी मामले का पर्दाफाश हो, इसके लिए सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों के बारे में जानने के लिए आस-पास जिला की थाना पुलिस की भी सहायता ली जा रही है. तीनों बदमाश किसी चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है."