आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. दिल्ली की आप सरकार सवालों के घेरे में है, क्योंकि पार्टी की इतनी बड़ी नेता के साथ सीएम आवास में मारपीट की घटना सामने आई है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मालीवाल की शिकायत के आधार पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव और सहायक विभव कुमार पर केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल ये है कि विभव कुमार अभी कहां है.
दिल्ली पुलिस की टीम ने गुरुवार रात विभव कुमार के घर पर उसे हिरासत में लेने के लिए पहुंची. इस दौरान वह घर पर नहीं मिला, लेकिन उसकी पत्नी वहां मौजूद थी. उससे विभव कुमार की लोकेशन को लेकर सवाल-जवाब किया गया. पुलिस की टीम और क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस की टीम टीमों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह जल्द से जल्द विभव कुमार की लोकेशन का पता लगाए.
महिला आयोग ने विभव को पेशी के लिए भेजा समन
स्वाति मालीवाल संग मारपीट के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग भी एक्शन में आ गया है. आयोग ने इस मामले पर विभव कुमार को समन भेजा है. उनसे कहा गया है कि वह शुक्रवार (17 मई) सुबह 11 बजे आयोग के दफ्तर में पेश हो. हालांकि, अब देखने वाली बात ये है कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रहीं स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने वाले विभव पेश होता है या नहीं. महिला आयोग ने पहले ही कहा था कि आम आदमी पार्टी को विभव पर एक्शन लेना चाहिए.
विभव कुमार कहां है?
हालांकि, पुलिस में केस दर्ज होने के बाद भी अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि विभव कुमार कहां है. पुलिस की टीम उसे ढूंढ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि स्वाति के साथ मारपीट हुई है. इसके बाद भी विभव की जानकारी नहीं दी जा रही है. वहीं, गुरुवार (16 मई) को जब अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस वार्ता करने के लिए लखनऊ पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट पर उनके साथ विभव कुमार को देखा गया.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की रैली होने वाली है. कहा जा रहा है कि विभव कुमार यहां चला गया होगा. फिलहाल विभव कुमार फरार चल रहा है. यही वजह है कि अब पुलिस ने पूरी घटना की टाइमलाइन बनाना शुरू कर दिया है, ताकि सीक्वेंस के जरिए ये समझा जा सके कि विभव कहां हो सकता है.