रोहित कुमार सोनू
मिथिला हिन्दी न्यूज :- लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस बार 400 पार सीटों का टारगेट दिया है. इसके लिए बीजेपी (BJP) पूरा जोर भी लगा रही है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. यहां पिछले चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं.बिहार के सीतामढ़ी में लोकसभा चुनाव एकतरफा हो गया है। यादव और कुशवाहा तथा अति पिछड़ी जातियों के वोटरों की गोलबंदी यहां हार-जीत का फैसला करती है. अल्पसंख्यक मतदाताओं की भी अच्छी तादाद है. इस बार जदयू एनडीए की तरफ से देवेश चन्द्र ठाकुर है वही राजद की तरफ से अर्जुन राय है। रोहित कुमार सोनू की इस ग्राउंड रिपोर्ट में जानते हैं क्या हैं सीतामढ़ी के हालात और क्या चाहती है यहां की जनता।चुनाव प्रचार के दौरान जैसे ही एनडीए उम्मीदवार देवेश चन्द्र ठाकुर अपनी गाड़ी से बाहर निकलते हैं कुछ ही दूरी पर मंच से एक नारा बजता है, “जय देवेश तय देवेश ।” अबकी बार 400 पार
'' सीतामढ़ी 4 लाख पार'' वहीं पूर्व सांसद अर्जुन राय के समर्थक भी '' जय अर्जुन विजय अर्जुन'' जय हो विजय हो अबकी बार अर्जुन दा ''
चुनाव में एकतरफा मुकाबला
सीतामढ़ी चौराहों पर जब हम जानने की कोशिश की है है कि सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव में एकतरफा मुकाबला रहेगी. लगभग सभी जगह देवेश चन्द्र ठाकुर का नाम का चर्चा है मुख्य मुकाबला जदयू और राजद के बीच ही होगा. लेकिन आम लोग यह भी कहना है कि जदयू और राजद की को तक्कर हो सकता है, क्योंकि अगर श्याम नंदन किशोर प्रत्याशी ने वैश्य हिंदू वोट काटे तो इसका सीधा फायदा राजद उम्मीदवार को होगा, लेकिन उम्मीद कम है ऐसा होगा। जबकि बसपा प्रत्याशी ने मुस्लिम वोटों में सेंधमारी की तो कहीं ना कहीं इसका फायदा एनडीए उम्मीदवार को मिलेगा. कुल मिलाकर एनडीए उम्मीदवार देवेश चन्द्र ठाकुर 2024 की राह शायद और आसान हो गया है । हालांकि, उसे पूरी तरह से सतर्क रहना होगा और आरामतलबी से परहेज भी करना होगा।