अपराध के खबरें

नालंदा में मरीज की मृत्यु के बाद परिजनों का हंगामा, नर्स को क्लीनिक की छत से नीचे फेंका


संवाद 


नालंदा के बिहार थाना इलाके के खंदकपर शारदा पेट्रोल पंप के पास रविवार (26 मई) की देर रात्रि एक निजी क्लीनिक में उपचार के क्रम में मरीज की मृत्यु हो गई. इसके बाद परिवार वालों ने जमकर हंगामा काटा और क्लीनिक में तोड़फोड़ की. मृत महिला के परिजनों में इतना आक्रोश था कि बालकनी की छत पर से क्लीनिक में कार्य करने वाली नर्स को धक्का देकर नीचे फेंक दिया. जिससे महिला नर्स बुरी तरह घायल हो गई और उसका पैर टूट गया. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस दलबल के साथ क्लिनिक पहुंची और मामले में कार्रवाई की. सूचना के मुताबिक बिहार थाना इलाके के चैनपुरा गांव निवासी गुड़िया कुमारी को पेट में दर्द की शिकायत के बाद परिजनों ने उपचार के लिए ऑक्सफोर्ड मेडिकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का इल्जाम है कि इलाज के दौरान अस्पताल में नर्स ने दवाई दी. दवाई देने के बाद मरीज की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उसकी मृत्यु हो गई. परिजनों का यह भी इल्जाम है कि क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर बैठे हैं और इसकी लापरवाही के वजह से मरीज की मृत्यु हुई.

मरीज के मृत्यु होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया

 और अस्पताल के कई फर्नीचर और कई सामग्री को तोड़फोड़ दिया, हंगामा होने के बाद क्लीनिक के स्टाफ इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान महिला नर्स पूनम कुमारी छत पर जाकर छुप गई. मगर गुस्से में आए लोगों ने उसे छत पर से धक्का दे दिया.महिला का हालत अभी नाजुक बनी हुई है. फिलहाल घायल नर्स का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि मृत महिला का इलाज पूनम कुमारी ने ही की थी, जिस वजह से महिला की मृत्यु हुई. इस मामले में बिहार थाना पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान महिला की मृत्यु के बाद परिवार वालों ने तोड़फोड़ की है मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. इल्जाम है कि इलाज में लापरवाही बढ़ती गई, जिससे महिला की मृत्यु हुई है. क्लीनिक के स्टाफ ने 112 पुलिस की टीम की सहायता से नर्स को मॉब लिंचिंग की शिकार होने से बचा लिया. आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया गया है. निजी क्लीनिक के स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live