संवाद
मारपीट के बाद ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए कर्मियों को बंधक बना लिया.
इधर उत्पाद थाने की पुलिस को बंधक बनाये जाने की खबर मिलने पर दलसिंहसराय थाना से भारी संख्या में पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए बंधक बने पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया, "ग्रामीणों व पुलिस के बीच हल्का-फुल्का विवाद हुआ था. ऐसा होता रहता है. घटना के सम्बंध में आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."बताते चलें कि समस्तीपुर में चौथे चरण यानी 13 मई को लोकसभा चुनाव होना है. इसको लेकर पुलिस व प्रशासन काफी ज्यादा अलर्ट है. कहीं से भी शराब बिक्री की जानकारी पर पुलिस तत्काल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट जा रही है. इस दौरान पुलिस पर आक्रमण भी हो जाता है.