उसकी रिपोर्ट रोज ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करनी है.
इसकी नियमित रिपोर्ट भी विभाग को दें. इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारी या कर्मियों के तनख्वाह में कटौती की जाएगी.डीपीओ ने मिशन दक्ष पर चर्चा करते हुए बोला कि 15 मई को मिशन दक्ष और वैसे छात्र जिनका किसी वजह से परीक्षा छूट गई थी उनका टेस्ट होना है. ऐसे में सभी जांच पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि जांच में इसका अवश्य ख्याल रखा जाए कि मिशन दक्ष के तहत पढ़ाई कर रहे छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत है या नहीं, अगर कोई इसमें गड़बड़ी होती है तो प्रधानाध्यापक और शिक्षक अपने स्तर से आदेश दें ताकि छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार किया जाए. परीक्षा में नतीजा बेहतर नहीं होने पर शिक्षकों पर भी कार्रवाई होगी.बैठक में मुख्य रूप से मांझा और थावे के बीईओ राजेश कुमार झा, कुचायकोट एवं सदर के बीईओ अशोक कुमार सिंह, कटेया की बीईओ पुनीता कुमारी, मांझा बीपीएम कुमार सौरभ, हथुआ बीपीएम धीरज सिंह, थावे बीपीएम बबलू कुमार और फुलवरिया बीपीएम चंद्रमणि बैठा उपस्थित रहे.