अपराध के खबरें

बांका में शिक्षकों को भारी पड़ी लापरवाही, अब कटेगी तनख्वाह, क्या है गलती? पढ़े


संवाद 


बिहार में इन दिनों सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी है. हालांकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के निर्देश के उल्लंघन पर कार्रवाई भी हो रही है. पहले ही आदेश दिया गया है कि सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के क्रम में सुबह 8 से 10 बजे तक विशेष कक्षा का संचालन होगा. इसके बाद 10 से 10:30 बजे के बीच मध्याह्न भोजन दिया जाएगा. फिर सभी विद्यालय प्रधान सीआरसी केंद्रों पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) में 11 बजे सम्मिलित होंगे. इस फरमान से शिक्षकों में खासी उदासी देखी जा रही है. विद्यालय में अनुपस्थित होने वाले शिक्षकों पर बांका में कार्रवाई प्रारंभ हो गई है.बांका में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने गुरुवार (2 मई) को जिले के अलग-अलग विद्यालयों में निरीक्षण के क्रम में 7 शिक्षकों को और शुक्रवार (3 मई) को विभिन्न प्रखंडों के छह शिक्षकों को बगैर किसी जानकारी के अनुपस्थित पाया. शुक्रवार को इन सभी शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती का कार्यालय से निर्देश जारी कर दिया गया है.

इस मामले में बीईओ के जरिए सभी विद्यालय प्रधानों को पत्र भेजा गया है. 

इतना ही नहीं अनुपस्थित शिक्षकों से बोला है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण अपने प्रधानाध्यापक के माध्यम से मुहैया कराएं. अगर निर्धारित समय सीमा के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई के तहत अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी.रजौन प्रखंड अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय खजूर कोरामा के सहायक शिक्षक दीपक कुमार 2 मई और 3 मई को बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए. इनका दो दिन का वेतन कटेगा. इसके साथ ही फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामचंदा की सहायक शिक्षिका लूसी कुमारी, अमरपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय तारडीह के सहायक शिक्षक साकेत पांडेय, कटोरिया प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुशुमडीह की सहायक शिक्षिका एकता कुमारी एवं सहायक शिक्षक वासुदेव प्रसाद, कटोरिया प्रखंड के ही प्राथमिक विद्यालय सलैया के सहायक शिक्षक संतलाल बेसरा, प्राथमिक विद्यालय तेलियाडीह के सहायक शिक्षक चेतन कुमार का बगैर किसी सूचना के 2 मई को विद्यालय में अनुपस्थित रहे. इन सभी का एक दिन का तनख्वाह कटेगा.इसके अलावा कटोरिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमदाहा की सहायक शिक्षिका पूजा कुमारी, बांका प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चंदन नगर के सहायक शिक्षक अविनाश कुमार, चांदन प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खमरुआडीह की सहायक शिक्षिका खुशबू पांडेय, बाराहाट प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय देघरा के सहायक शिक्षक नीतीश कुमार, कटोरिया प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय बूढ़ीघाट के सहायक शिक्षक राजीव कुमार हेम्ब्रम बगैर किसी सूचना के 3 मई को विद्यालय में अनुपस्थित रहे. इनका भी एक दिन का तनख्वाह कटेगा.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live