देश का नौजवान किसान मजदूर सब परेशान है.
अनंत सिंह को मिली पैरोल पर मृत्युंजय तिवारी ने बोला, "बिहार की सरकार खुद पैरोल पर है. तेजस्वी यादव ने पहले ही विधानसभा में बोला था कि एनडीए के लोग हमारे विधायक को अपने पाले में ले गए हैं क्योंकि एनडीए के लोग बाहुबल के दम पर सरकार बचाना चाहते हैं. पैरोल भले ही मिल गया हो लोकतंत्र में बाहुबल धन बल काम नहीं करता. जनता का समर्थन हमारे नेता के साथ है."
दरअसल सत्ता पक्ष विपक्ष पर परिवारवाद को लेकर लगातार आक्रमण कर रहा है. पीएम मोदी समेत एनडीए के तमाम नेताओं ने कांग्रेस और आरजेडी को परिवारवाद पर घेर रखा है, तो वहीं विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घरने के लिए मंहगाई, बेरोजगारी शिक्षा और पलायन को मुद्दा बनाया है. इन सबके बीच धर्म का मुद्दा भी जोर शोर से चल रहा है. विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर धर्म की आड़ में जीत हासिल करने का इल्जाम लगाता रहा है.