शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
घायल व्यक्ति का बोलना है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के बधार में उसका खेत है. उसने खेत में हरी सब्जी लगाई थी. रोज की तरह घर से खाना खाकर वो खेत में रखवाली करने के लिए मचान पर सोया हुआ था. इसी बीच 10 से 15 की संख्या में आए लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर उसने भागने की कोशिश की तो एक गोली उसके पैर में और एक हाथ में लग गई. मौके पर अन्य किसान पहुंचे तो उसकी जान बची. परिजनों की सहायता से इलाज के लिए उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया. घायल किसान ने किसी से कोई विवाद से इनकार किया है.उधर मृतक सुदर्शन राय के पिता तुलसी राय ने बताया कि बुधवार की रात्रि सुदर्शन राय घर से खाना खाने के बाद बालू घाट पर काम करने के लिए गया था. उसी क्रम में बालू घाट पर गोलीबारी हुई जिसमें उसके बेटे समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.इस मामले में भोजपुर के एसपी नीरज कुमार ने बताया कि दो लोगों की मृत्यु हुई है. घटना सुबह के 3 बजे की बताई जा रही है. कमालूचक बालू घाट पर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है.