परसा में आयोजित सभा में वो भीड़ को संयम बरतने की राय दे रहे थे,
उन्होंने बोोला कि ये कलाकार आप ही के लिए ना आएं हैं. ऐसा माहौल बनाइएगा तो ये बीजेपी और आरएसएस वाले क्या बोलेंंगे कि आरजेडी वाला सब हल्ला गुल्ला करता है, इसलिए संयम से रहिए और खदेड़िये बीजेपी वालों को. 'खदेड़िये बीजेपी वालों' को कहते समय तेजप्रताप इतना जोर से बोले कि उनके पास खड़े खेसारी लाल चौंक गए और तेजप्रताप की ओर देखने लगे. फिर तुरंत वो मुस्कुराने लगे. वहां उपस्थित और लोग भी तेज प्रताप के इतना जोर से चिल्लाने पर चौंक गए, फिर थोड़ी देर में ही सभी लोग हंसने लगे. बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में प्रचार करने गुरुवार को खेसारी लाल यादव भी आए थे.इस क्रम में मंच पर खेसारी लाल यादव के साथ मीसा भारती के दोनों भाई तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव महागठबंधन के कई बड़े नेता दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे. इससे पहले खेसारी लाल पवन सिंह के पक्ष में प्रचार करने काराकाट पहुंचे थे. बता दें कि आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा और आखिरी फेज में 1 जून को बिहार की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.