बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. पांचवें चरण के चुनाव से पहले सोमवार (13 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यहां रैली की. इस क्रम में काफी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए आए थे. मंच से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की खूब प्रशंसा की. इस सीट पर चिराग पासवान की ही जीत होगी इसको लेकर वह आश्वस्त दिखे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोला, "मैं यहां इसलिए नहीं आया हूं कि चिराग को जिताना है, वो तो जीतने ही वाला है. मैं यहां आया हूं रामविलास जी का कर्ज चुकाने. रामविलास पासवान मेरे अनन्य साथी रहे इसलिए मैं सामने से यहां आया हूं. मुझे पता है कि आप लोगों ने यहां का नतीजा तय कर लिया है."पीएम ने बोला, "मैं जनता के बीच आम तौर पर ऐसा नहीं बोलता हूं लेकिन आज बोल देता हूं कि चिराग के प्रति मेरा प्यार इसलिए है कि जब वह पहली बार संसद में आए तो यही जानता था कि रामविलास जी के बेटे हैं, लेकिन मैं देखता था उनके व्यवहार में रामविलास जी के बेटे होने का गुरूर का नामो निशान नहीं था. यह बहुत बड़ी बात है. उनकी माता जी को मैं सारा क्रेडिट देता हूं."
पीएम मोदी के इतना बोलने पर चिराग पासवान और उनकी मां दोनों मंच पर खड़े हो गए.
पीएम मोदी की इस बात पर चिराग पासवान गदगद दिखे. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पापा की कर्मभूमि रही हाजीपुर की पावन धरा पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री जी की मौजूदगी हम सब में एक नई ऊर्जा का संचार करती है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी का ये स्नेह और प्यार मुझे गौरवान्वित करता है. आज मेरे समर्थन में विशाल जनसमूह को संबोधित कर प्रधानमंत्री जी ने वोट देने की विनती की. इसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं, साथ ही मैं गारंटी देता हूं कि हाजीपुर भी 'विकसित भारत-श्रेष्ठ भारत' में अपनी अहम भूमिका निभाएगा."