नालंदा के चिकसौरा थाना इलाके के अमात हूराड़ी गांव में बुधवार की रात्रि बदमाशों ने एक मजदूर की गोली मारकर कत्ल कर दी है. कत्ल के बाद इलाके में खलबली फैल गई. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इधर कत्ल की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस के साथ-साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने रात में ही शव का पोस्टमार्टम बिहार शरीफ सदर अस्पताल में कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान 60 वर्षीय रामजी बिंद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रामजी गांव के ही जमींदार की जमीन पट्टा पर लेकर खेती करता था. गांव के कुछ लोग खेती करने से मना करते थे, लेकिन वह नहीं मानता नहीं था. बदमाशों ने वारदात को अंजाम तब दिया जब रामजी बिंद अपने खेत की तरफ जा रहे थे और अंधेरा होने के वजह से बदमाश छिपे हुए थे और देखते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से रामजी बिंद की मृत्यु हो गई. गोली की आवाज सुनने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे फिर मामले का खुलसा हुआ.घटना के संबंध में मृतक रामजी बिंद के पुत्र केशो बिंद ने बताया कि गांव के ही राजू महतो ने अपने खेत को रामजी बिंद को पट्टा पर दिया हुआ था. जिसे रामजी बिंद खेती करता था, लेकिन गांव के ही अनिल महतो और उसके पुत्र संतोष कुमार खेती करने माना किया करते थे. वहीं, बुधवार की देर रात्रि जब रामजी बिंद अपने खेतों को पटवन करने जा रहे थे. इस क्रम में रामजी बिंद को देखते देखते बदमाशों ने गोलियां चला दीं.
जिससे मजदूर की मौके पर ही मृत्यु हो गई.
वहीं, हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पूछताछ में बताया गया है कि जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर कत्ल की गई है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. परिवार वालों ने कुछ लोगों का नाम बताया है. जिस पर जांच-पड़ताल की जा रही है और इस मामले में स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. छापेमारी कर जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.