किसी प्रधानमंत्री का पटना में इस तरह पहला रोड शो है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करीब से देखने के लिए पटना के लोग बेताब हैं। रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी कारगिल चौक पहुंचे। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। पीएम ने शहीदों को नमन किया। इसके बाद राजभवन के रवाना हो गए। यहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद कल सुबह तख्त श्री हर मंदिर साहिब जाएंगे। यहां मत्था टेकने के बाद वह हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी सभा करेंगे। दो किलोमीटर लंबा पीएम मोदी का रोड शो पटना के उद्योग भवन के पास खत्म हो गया। करीब सवा घंटा चले इस रोड शो में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने जमकर श्रीराम और भारत माता के जयकारे लगाए। इससे पहले पीएम मोदी का काफिला जैसे ही ठाकुरबाड़ी की ओर से आगे बढ़ा वैसे विजय भव: मोदी लिखा एक पोस्टर लेकर महिला समर्थक पर पीएम मोदी की नजर पड़ी। पीएम रथ पर से ही उनसे पोस्टर लेना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह पोस्टर नहीं ले पाएं।