अविनाश ने बाहर देखा कि धीरज खून से लथपथ नीचे गिरा पड़ा है.
जिसे देख मकान मालिक ने धीरज को आनन फानन में अस्पताल भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि धीरज की शादी 5 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. धीरज मधुबनी शहर के नामी व्यापारी घराने के मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के एक बाइक एजेंसी में अकाउंटेंट का कार्य करता था. वहीं, गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही है. वहीं, घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में खलबली व दहशत फैल गई है.