शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का मस्तिष्क खराब हो चुका है.
पत्र में साफ बोला गया है कि शिक्षा विभाग की मनमानी व गलत आदेशों के खिलाफ कई बार उन्हें (सीएम नीतीश कुमार को) खत लिखा गया, लेकिन उनके स्तर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इन आदेशों में कनीय लोगों यथा शिक्षा सेवक (टोला सेवक), तालीमी मरकज आदि से विद्यालयों का निरीक्षण, ग्रीष्मावकाश में भी विद्यालय को खोलना, शिक्षा विभाग में लूटपाट, विद्यालयों के संचालन की अवधि 9 से 5 बजे तक करना एवं वर्तमान में भयंकर गर्मी के बावजूद विद्यालयों का संचालन प्रातः 6 बजे से 12 बजे तक एवं मिशन दक्ष के संचालन को लेकर शिक्षकों के लिए दोपहर 1:30 बजे तक करना, रोजाना प्रधानाध्यापकों से विद्यालय अवधि के बाद वीसी करना आदि निर्देशों से शिक्षक एवं शिक्षार्थियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.इन्हीं सब निर्देशों से त्रस्त होकर राज्य के शिक्षक आज शुक्रवार को विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं. अगर सरकार इसके बावजूद अपने गलत आदेशों को वापस नहीं लेती है, तो बाध्य होकर राज्य के सभी विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी का एलान किया जाएगा.